फिरोजाबाद। रामलीला बगीची में नगर निगम के कर्मचारियों को ईएसआई व इपीएफ कार्ड वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रताप सिंह एवं जनरल सेक्रेट्री ऑफिसर दलबीर सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा यह कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण कार्ड है। इसको सही तरीके से प्रयोग करें और यह कर्मचारियों के साथ-साथ परिवार वालों के लिए भी उपयोगी होगा। पार्षद हरिओम वर्मा, मनोज ताऊ, प्रमोद राजोरिया ने कर्मचारियों को कार्ड मिलने की बधाई दी और कर्मचारियों को अपना परिवार का अहम हिस्सा बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनय कुमार बाल्मीकि जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने कहा कि ईपीएफ और ईएसआई कार्ड के लिए उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने बहुत संघर्ष किए हैं। कार्यक्रम में एसएफआई दिनेश पाल, अरविंद भारती, सुपरवाइजर राजेंद्र कुमार, जय बाबू, मुकेश कुमार, अग्रवाल एंड कंपनी के प्रतिनिधि वाहिद अली आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh