फिरोजाबाद। शुक्रवार को तैलिक महासंघ की पत्रकार वार्ता शिवम रेस्टोरेंट पर हुई। जिसमें पांच जून को होने वाले आयोजन की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के आयोजक जिलाध्यक्ष मोहित राठौर ने बताया कि शहर के जलेसर रोड स्थित फिरोजाबाद क्लब में तैलिक महासंघ द्वारा शपथ ग्रहण व स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को देश के संविधान के प्रति जागरूक करना है। जिससे शोषण मुक्त समाज का निर्माण हो सके। समाज को शिक्षा तथा राजनैतिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाए। अंधविश्वास और पाखंडवाद के प्रति जागरूक किया जाए। वार्ता के दौरान रंजीत प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, गगन राठौर, अजय राठौर, संतोष राठौर, गुडडू राठौर, गोपाल, सौरभ राठौर आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 187