फिरोजाबाद। नगर की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था भारतीय स्वाभिमान फाउंडेशन ने श्रमिक परिवारों के 51 बच्चों को कॉपी और स्टेशनरी का वितरण कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने को प्रेरित किया।
संस्था की प्रदेश अध्यक्ष जया शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संस्था की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने, मलिन बस्तियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना, समय-समय पर स्टेशनरी एवं अन्य सहायक सामग्री वितरित करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम, मिशन शक्ति पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं किशोरी जागरण अभियान जैसे आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार व संचालन अनुपम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डा. दुर्गेश यादव, मूवी शर्मा, उज्जवल गुप्ता, अनुपम शर्मा, दीक्षा शर्मा, बंदना शंखवार, प्रभात श्रीवास्तव, संदीप अमौरिया आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

About Author

Join us Our Social Media