फिरोजाबाद। एमजी पीजी कॉलेज में गुरूवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओ को यातायात नियमो की जानकारी देकर शपथ दिलाई गई।
महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज की प्राचार्या डा. निर्मला यादव के निर्देशन में डॉ निष्ठां शर्मा (संयोजक-रा.से.यो. अधिकारी) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत द्वारा करीब 64 छात्राओं को शपथ दिलाई गयी। जिसमे पैदल चलने, दो पहिया वाहन तथा कार आदि चलाते समय नियमों को बताया गया। इसी श्रंखला में 31 मई को भी डॉ निष्ठा शर्मा के संयोजन में करीब 70 छात्राओं को डॉ संध्या दिवेदी (संयोजक-रा.से.यो अधिकारी) द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने को कहा गया। किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने के लिए बताते हुए कहा कि परिजनों को भी इन नियमों की जानकारी दी जाए। कार्यक्रम में डॉ जेबा फारुखी असिस्टेंट प्रोफेस्सर उर्दू का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

Join us Our Social Media