सिरसागंज। सिरसागंज स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव शक्ति भवन अराँव रोड पर गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एम.डी. जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज के प्रवक्ता एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन, संचालिका बीके गीतांजलि दीदी, बीके शशी दीदी, शिक्षक संतराम एवं बीके जैनुल आबदीन ने ईश्वर शिव शम्भू की वन्दना करके किया। अश्वनी कुमार जैन ने प्राचीन भारतीय वैज्ञानिक को नमन करते हुए आजादी में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। बीके शशी दीदी ने अध्यात्म पर प्रकाश डालते हुए कहा हम सभी आत्मा है, जब शरीर मिला तो जीवात्मा कहलाते है, आत्मा का पिता परमापिता शिव है जिसे कोई ज्योर्तिलिंग, कोई नूर कोई लाइट कहता है। जैनुल आबदीन ने कहा जहाँ नारी शक्ति का अपमान होता है वहाँ का इतिहास बदल जाता है। स्थानीय संचालिका बीके गीतांजलि दीदी ने कहा हम राम राज्य लाने के लिए प्रतिवर्ष रावण को जलाते है फिर वो मरता नहीं है। उन्होंने कहा रावण कोई मनुष्य नहीं वो एक बुराइयों का प्रतीक है जो सभी के अंदर है। हम जब इनको मारेंगे, तभी हम सच्चे रूप में आजाद होंगे और हमारा देश स्वर्णिम भारत कहलाएगा। कार्यक्रम में बीके पूनम, बीके अंकिता, वंशिका, अंजलि, मंजू ओमवती, फूल माला, सरोज बहन, बीके शूरवीर, विजय सिंह, पंडित राजेंद्र सिंह, एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh