फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा बरसात से पूर्व नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही। जिससे बरसात के मौसम में सड़को पर जलभराव न हो सके। इसी क्रम में गुरूवार को नगर निगम द्वारा द्वारिकापुरी में नाले की तलीझाड सफाई कराई गई। जिसका महापौर नूतन राठौर द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। महापौर ने निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक मनोज कुमार को नालों की निकाली गई सिल्ट को साथ ही साथ हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोटला रोड, रानी नगर की पुलिया, श्रीपाल काॅलौली, लक्ष्मी नगर, न्यू द्वारिकापुरी, महादेव नगर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर शिवरात वर्मा सहायक अभियंता जल, राजेश कुमार सहायक अभियंता निर्माण, अमित कुमार अवर अभियंता निर्माण, पार्षदगण गेंदालाल राठौर, सतेन्द्र कुमार, निहाल सिंह कुशवाह, पवन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 241