फिरोजाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा आठ वर्ष पूर्ण होने पर रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के उपलक्ष में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भाजपा कार्यालय पर सम्मानित किया गया।
भाजपा कार्यालय पर सांसद डा. चंद्रसेन जादौन व विधायक सदर मनीष असीजा प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है। दशकों से केवल गरीबी उन्मूलन के नारे लग रहे थे। 2014 के बाद से हुए कामों का आज लोगों के जीवन में लाभ दिख रहा है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से भारत की तस्वीरे बदली है। शासकीय योजनाओं का सीधा लाभ अब लोगों मिल रहा है। हर घर पानी, किसान सम्रद्धि, विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं लाभ दिया गया। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला महामंत्री दीपक चैधरी, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, सिरसागंज चेयरमैन सोनी शिवहरे, शिवमोहन श्रोतीय, कन्हैया लाल गुप्ता, दीपक राजोरिया, विजय सिंह, राधेश्याम यादव, अवधेश पाठक, रामनरेश कटारा, दुष्यंत सिंह जादौन, विशाल गुप्ता, सुशील यादव, श्रीनिवास शर्मा, उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र राठौर, राकेश गौतम, मुकेश राजपूत, दीपक राठौर, सुरेश दिवाकर, राम लडेती आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh