‼️ ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा ट्रक/केन्टर चालाकों को गाडी खराब होने का इशारा करके गाडी रूकवाकर चालक के उतरने पर केविन से मोबाइल व नगदी आदि सामान लूट /चोरी करके भाग जाने वाले गैंग के 05 अभियुक्तों को मय चोरी के 09 अदद मोबाइल व एक अदद सूटकेश व 02 अदद तंमचे 315 बोर ( एक डबल बैरल , एक सिंगल बैरल) , 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व विभिन्न घटनाओं में चोरी किये गये 14600 रूपयों सहित किया गिरफ्तार ।

♦️▪️ अभियुक्त शाहरूख और अरशद पर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं पंजीकृत ।
♦️▪️ अपने अन्य साथियों संग मिलकर विभिन्न स्थानों पर लूट की घटनाओं को देते हैं अंजाम ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त व चैकिंग में मुखबिर खास की सूचना पर काशीराम कालोनी तिराहा से लगभग 20-25 मीटर नौशेरा की तरफ जाने वाला रास्ता से 05 नफर अभियुक्त 1.अशरफ पुत्र अफसर निवासी छमामी नगर अलतकिया स्कूल थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद हाल निवासी इमरान पार्षद का किराये का मकान मो0 कटरामीरा एटा रोड कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद 2. जाहिद उर्फ डिपर पुत्र शराफत निवासी बाबू जी की बगिया जाटवपुरी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद 3. आशू पुत्र वशीर अहमद निवासी मो0करीमगंज गली नम्बर 04 थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद 4.शाहरुख पुत्र शमशुद्दीन निवासी मो0छपरिया मुबीन मस्जिद के पास थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद 5.अरशद पुत्र असलम निवासी मो0मक्का कालौनी डा0 इकबाल हडडी वाले के सामने थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद को मय चोरी के 09 अदद मोबाइल व एक अदद सूटकेश व 02 अदद तंमचे 315 बोर ( एक डबल बैरल, एक सिंगल बैरल) , 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व विभिन्न घटनाओं में चोरी किये गये 14600 रूपये हुए बरामद । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 358/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि बनाम अशरफ आदि 06 नफर उपरोक्त व मु0अ0सं0 359/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जाहिद उर्फ डिपर उपरोक्त व कायमी मु0अ0सं0 360/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरशद उपरोक्त तथा मु0अ0स0 322/22 धारा 379 भादवि में 5000 रूपये की बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बढोत्तरी की गयी। व मु0अ0सं0 643/21 धारा 379 भादवि में चोरी गये मोबाइल की बरामदगी के आधार पर 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । व मु0अ0सं0 205/22 धारा 379 भादवि में 03 अभियुक्त प्रकाश में आय़े हैं व मु0अ0सं0 690/21 धारा 392 भादवि में 03 अभियुक्त प्रकाश में आय़े हैं । व मु0असं0 24/22 धारा 379 भादवि में 9600 रूपये वादी की चैक बुक शस्त्र लाइसेंस व फोटो व शूट केस व अन्य कागजात की बरामदगी के आधार पर 411 भादवि की भढोत्तरी की गई । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण व आपराधिक इतिहास–
1. शाहरुख पुत्र शमशुद्दीन निवासी मो0छपरिया मुबीन मस्जिद के पास थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
1. मु0अ0सं0 358/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 24/22 धारा 379.411भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 205/22 धारा 379.411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 643/21 धारा 379.411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 690/21 धारा 392 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 322/22 धारा 379.411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

2-अरशद पुत्र असलम निवासी मो0मक्का कालौनी डा0 इकबाल हडडी वाले के सामने थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
1 मु0अ0सं0 358/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2 मु0अ0सं0 24/22 धारा 379.411भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3 मु0अ0सं0 205/22 धारा 379भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4 मु0अ0सं0 643/21 धारा 379.411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5 मु0अ0सं0 690/21 धारा 392भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6 मु0अ0सं0 322/22 धारा 379.411भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7 मु0अ0स0 360/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3.अशरफ पुत्र अफसर निवासी छमामी नगर अलतकिया स्कूल थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद हाल निवासी इमरान पार्षद का किराये का मकान मो0 कटरामीरा एटा रोड कस्वा व थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
1..मु0अ0सं0 358/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2 .मु0अ0सं0 24/22 धारा 379.411भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

4.जाहिद उर्फ डिपर पुत्र शराफत निवासी बाबू जी की बगिया जाटवपुरी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद
1 मु0अ0सं0 358/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2 मु0अ0स0 359/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5-आशू पुत्र वशीर अहमद निवासी मो0करीमगंज गली नम्बर 04 थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
1 मु0अ0सं0 358/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2 मु0असं0 205/22 धारा 379 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद

बरामदगी विवरणः-
1. 02 अदद तंमचे 315 बोर,
2. 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 09 अदद मोबाइल चोरी के
4. एक अदद सूट केश चैक बुक
5. विभिन्न घटनाओं में चोरी किये गये 14600 रूपये
6. दो अदद मोटर साइकिल ( एक पल्सर रंग काला लाल नम्बर
UP 83 0571 व एक एवेंजर रंग गोल्डन नम्बर UP 75 AB 2461) अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट (सीज)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2 उ0नि0 श्री नितिन कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3 उ0नि0 श्री अशेष कुमार सिहं थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
4 उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
5 हे0का0 722 अजीत सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
6 का0 879जयप्रकाश, थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
7 का0 204विक्रम, थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
8 का0 1242 सत्यम, थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
9 का0 447 नरेन्द्र थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
10 हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh