फिरोजाबाद। बुधवार को यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल बीआरसी टूंडला पर बीईओ से मिला। जिसमें बीईओ के सम्मुख समस्याओ को रखा गया।
प्रतिनिधि मण्डल में संदीप आमोरिया, दिलीप यादव, संजय कुमार, बाबू हसन ने बीईओ के सम्मुख समस्याओं को रख कहा कि 68500/69000 जो नव नियुक्त शिक्षक है उनका टीईटी/बीटीसी ऑनलाइन वेरिफिकेशन होना था की समस्या को रखा। उन्होंने कहा बीआरसी से लिस्ट बीएसए कार्यालय भेज दी है। तरुणा मैडम अवकाश पर थी, इसलिये लिस्ट प्रेषित नहीं हो पायी। वहीं वेतन वेरिफिकेशन से संबंधित समस्या को रखा कि 25 तारीख तक डाटा लॉक हो जाये। उन्होंने कहा टूंडला ब्लॉक ऐसी समस्या नहीं आती फिर भी ऐसी समस्या आती है उसका स्मरण रखा जाएगा। हाल ही में एक शासनादेश आया था कि एरियर भुगतान का प्रारूप में सम्पूर्ण जानकारी देनी थी उस समस्या को भी रखा। उन्होंने उसका भी जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार