सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में बच्चों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराते हुए बताया कि वे सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव यातायात के नियमों का पालन करें तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनें। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएं, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं इअर लीड का प्रयोग नहीं करें, शराब पीकर या नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वंय एवं अन्य सभी व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यातायात सुरक्षा सभी के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम में कृतिका जैन, मैथली जैन, हिमांशी मिश्रा, फिरदौस, शिल्पी, प्राची कुशवाह, डिम्पल शाक्य, अमन कुमार, हर्षित कुमार, गोलू, समीर खान एवं विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।