मा0 पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जन शिकायतों को गम्भीरता से सुना और प्रभावी निस्तारण के दिए निर्देश, प्राप्त 175 शिकायतों में से 14 का मौके पर ही कराया निस्तारण।

उ0प्र0 सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने निर्धारित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को सिविल लाइन निरीक्षण भवन में जनता दर्शन लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई के दौरान मा0 मंत्री जी ने जनपदभर के आए फरियादियों की 175 शिकायतों को एक-एक कर सुना, जिसमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही गुणवत्ता का पैमाना होगा। इसके लिए उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्दंेश दिए कि वह आज प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण की अनुपालन आख्या बनाकर उन्हें अवगत कराऐं। उन्होने कहा कि उ0प्र0 सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गम्भीर है इसलिए अधिकारी जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करंे।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई। मंत्री जी ने डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार को निर्देश दिए कि जनपद में सरकारी व सार्वजनिक जमीनों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए, भू-माफियाओं से जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाए और जो आदतन सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आदी व्यक्ति है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर भू-माफिया घोषित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने भूमि विवाद प्रकरणों में निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर भूमि विवाद निस्तारित किए जाएंे। जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग शिकायतकर्ता खुशवीर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी फरिहा ने अपनी शिकायत में बताया कि तहसील जसराना प्रशासन द्वारा उसके आवासीय पटटे के लिए रास्ता दिया गया था, जिस पर वहां के दबंगों ने कांटे व तार लगाकर रोक दिया है और आए दिन मेरा आवासीय पटटा निरस्त कराने की धमकी देते है, इसके साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि वह दबंग मौजा फरिहा में ग्राम समाज की जमीन गाटा सं0 573 पर भी कब्जा किए हुए है, जिस पर मा0 मंत्री जी ने गम्भीरता से लेते हुए राजस्व विभाग व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर जांच कर जमीन को कब्जा मुक्त कराए और ऐसे दबंगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। इसी प्रकार से विधवा शिकायतकत्री प्रवेश कुमारी पत्नी स्व0 महाराज सिंह निवासी ग्राम चौगाना तहसील एत्मादपुर आगरा ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रार्थिया के खेत से यादव जाति के दबंग, भू-माफियाओं से अवैध कब्जा हटवाया जाए। शिकायतकत्री ने बताया कि खसरा न0 3163, 3082 पर दबंग गिरीश यादव व नीरज कुमार यादव पुत्र नाथू राम यादव निवासी कौरारा बुजुर्ग जसराना फिरोजाबाद कब्जा किए हुए है और वह जब अपने खेत पर जाती है तो गाली-गलौज करते है और मारने पीटने पर आमादा हो जाते है, जिस पर मा0 मंत्री जी ने राजस्व विभाग व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर जमीन को कब्जा मुक्त कराए और ऐसे दबंगों के विरूद्ध जैल भेजने की कार्यवाही की जाए। जनसुनवाई के दौरान महापौर नूतन राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लड डोनेशन सोसाइटी से अमित गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर कुमार सौरभ, तहसीलदार हर्षवर्द्धन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, मत्स्य अधिकारी श्री कृष्ण शर्मा, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, बीएसए अंजली अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media