महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी) काॅलेज में 47 छात्राओं को किया गया टेबलेट वितरण
नगर विधायक मनीष असीजा की रही मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी
बताया-शिक्षा के रूप में अधिक से अधिक सशक्त बनाने को हुआ वितरण
फिरोजाबाद। शहर के एमजी रोड स्थित महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी)
काॅलेज फिरोजाबाद में नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा स्नाकोत्तर अंतिम
वर्ष की छात्राओं को टेबलेट वितरण किये गये। कुल 47 छात्राओं को टेबलेट बांटे गये। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि वे यहां स्नाकोत्तर अंतिम वर्ष की जो छात्रायें हैं उन्हें टेबलेट वितरण कार्यक्रम में टेबलेट वितरित किये गये। बताया गया कि माननीय योगी जी द्वारा प्रत्येक बेटे और बेटी को शिक्षा के रूप में अधिक से अधिक सशक्त बनाने को ये उपकरणों का वितरण हुआ
है इसके पीछे का हेतु किसी को खुश करना नहीं, ये कोई लोक लुभावन योजना के अंतर्गत नहीं किया जा रहा है। बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें आगे
बढ़ाने को लेकर कदम है आॅनलाइन कक्षायें लगने पर प्रत्येक बेटा बेटी
स्मार्ट फोन के माध्यम से अपनी पढाई कर सकें, नये रास्ते कैरियर में इन
उपकरणों के माध्यम से चयन कर सकें। उन्होंने एमजी काॅलेज शिक्षण संस्थान का भी छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाने को लेकर आभार व्यक्त करते है। काॅलेज प्रिंसीपल ने बताया कि 47 छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया है।