उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला उन्होंने राकेश ट्रैक पर हुए हमले को लेकर कड़ी निंदा की है और सरकार से अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया।
कर्नाटक में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पर सीआई फेंकने के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन उनकी मांग है मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान यूनियन टिकैत को जेड प्लस की सुरक्षा दी जाए किसानों ने कहा है कि सरकार को किसानों की हिफाजत करनी चाहिए।
इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्यवाही अमल में नहीं लाई गईं तो हम आंदोलन करेंगे ।