फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू निरोधक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने तंबाकू सेवन से होने वाली शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक एवं सामाजिक परेशानियों को स्लोगन के माध्यम से बताया। स्लोगन प्रतियोगिता में अलवीरा नाज प्रथम, मंतशा द्वितीय एवं नंदनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता ने छात्राओं को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के दुष्परिणामों को अवगत कराया और अपने परिवार के सदस्यों को जागरूक करने को कहा। कार्यक्रम मे महाविद्यालय की डा. निशा अग्रवाल, डा. विनीता यादव, डा. प्रेमलता, डा. छाया बाजपेई के अतिरिक्त एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डा. शालिनी मिश्रा, डा. शिप्रा सिंह और एनसीसी की डा. शमा बी उपस्थित रही।