फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का संजीव प्रसारण शहर के पालीवाल हाॅल सहित, जनपद के समस्त विकासखंडों तथा कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के भारी संख्या में लाभार्थीगण, जनप्रतिनिधिगण व जन सामान्य ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखा एवं सुना।
नगर निगम के रामचंद्र पाॅलीवाल हाॅल में सांसद डा. चंद्रसैन जादौन, महापौर नूतन राठौर, ब्लाॅक प्रमुख सदर लक्ष्मी नारायण यादव, जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने पीएम आवास योजना ग्रामीण व शहरी, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, पीएम मुद्रा योजना, सीएम आवास योजना तथा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर मंच से सभी योजना के पांच-पांच लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के 260664 कृषकों के खातांे में 11 वीं किस्त के रूप में 52.13 करोड़ रुपए स्थानांतरित हुए। वहीं सांसद डा. चंद्रसैन जादौन ने केंद्र सरकार द्वारा विगत आठ वर्षों में की गई उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विगत आठ वर्षों में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए गए। उन्होंने किसानों, नौजवानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक कार्य किए हैं।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य दिया गया है। उसका अच्छे ढंग से निर्वहन करें। तथा गांव-गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ लें सके। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ व नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने सांसद डा. चंद्रसैन जादौन को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीकृष्ण शर्मा ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी, पीडी, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तम कुमार, एलडीएम प्रदोष पुण्डीर, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, परियोजना अधिकारी डूडा सुभाष वीर सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh