ज्यादातर के यहां बोर्डो पर नहीं नजर आया कोई रजिस्ट्रेशन नंबर, फिर भी हुई नहीं कार्यवाही
सीएमओ डा. दिनेश कुमार का कहना जो सही होता उसी का किया जाता रिन्यूवल
फिरोजाबाद-बेशक स्वास्थ्य विभाग लाख दावे करता हो, अवैध अस्पतालों को लेकर निष्पक्ष कार्यवाही के, परंतु वर्तमान में कई स्थानों पर कई अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं जिन पर कहीं कोई कार्यवाही सामने नहीं आई अभी तक, इस बारे में सीएमओ डा. दिनेश कुमार से जब बात की गई तो उनका कहना था अभियान के दौरान चेक किया जाता है डाक्टर स्टाफ हैं या नहीं अगर सही हैं तो रिन्यूवल किया जायेगा, गलत हैं तो नहीं किया जायेगा, पर सवाल यह उठता है अवैध अस्पताल आखिर किसके रहमोकरम पर संचालित हो रहे है। बताते चलें आज जब मीडिया टीम ने अवैध अस्पतालों को लेकर सर्वे किया तो पाया कि श्री गंगा देवी हास्पीटल बम्बा बाईपास, मां वैष्णो देवी बम्बा चैराहा श्रीराम मार्केट बाईपास रोड, करन हास्पीटल जलेसर रोड झील की पुलिया, श्री गोगा जी नर्सिंग होम श्रीराम कालोनी कोटला रोड नगला पान सहाय के पास अवैध रूप से संचालित पाये गये, इनके बोर्ड पर कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं नजर आया। ऐसे में जब ये हास्पीटल संचालित हो रहे हैं तो फिर किस आधार पर? इस संबंध में जब सीएमओ डा. दिनेश कुमार से बात की गई तो उनका बयान था समय समय पर अभियान चलाये जाते हैं जिनमें मौके पर डाक्टर व स्टाफ तैनात है अगर सही है तो रिन्यूवल किया जाता है अगल गलत हैं तो रिन्यूवल नहीं किया जाता।