योगी बाबा का बुलडोजर चल रहा है लगातार, फिरोजाबाद के सिरसागंज में चला बाबा का बुलडोजर,तालाब पर कराई गई अवैध बाउंड्री पर चला बुलडोजर,6 लोगों ने कर रखा था अवैध कब्जा।
फिरोजाबाद के कस्बा सिरसागंज में ग्राम नगला भूपाल में स्थित तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग आधा दर्जन से अधिक कब्ज़ेदारों की दीवाल पर बुलडोजर चलाकर दीवाल को ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया यह कार्यवाही sdm विवेक कुमार मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज राजवीर सिंह और थाना इंचार्ज सिरसागंज शिव कुमार चौहान ओर अन्य तीन थानों व pac बल को साथ लेकर की गई पुलिस फोर्स व लेखपाल कानूनगो की टीम पैदल मार्च करते हुए इटावा रोड स्थित नगला भूपाल के तालाब पर जा पहुंचा,और देखते ही देखते थोड़ी देर में दो जेसीबी मशीन मौके पर आ गई। इतना भारी पुलिस बल देखकर इटावा रोड पर अफरा तफरी फैल गई वहीं एसडीएम सिरसागंज विवेक कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्यवाही के निर्देश देते हुए नगला भूपाल स्थित ग्राम पंचायत सिरसाखास व नगरपालिका के संयुक्त तालाब के किनारे बने अवैध निर्माण के ढ़हाने के निर्देश दे दिए और पूरी बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया।
विवेक कुमार मिश्रा एसडीएम सिरसागंज
ने बताया कि तालाव के किनारे बने अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से खत्म करा कर सरकारी जमीन को मुक्त कर दिया गया है किसी ने भी कार्रवाई के दौरान विरोध नहीं किया है वही एक कब्जेदार सरदार ट्रॉली वालों ने स्वयं अपने कर्मचारी लगाकर अपने अवैध निर्माण को हटा लिया है।