♦️ बैंक / एटीएम के आसपास व अन्दर वाहन / व्यक्तियों को किया गया चैक साथ ही जनपद के मुख्य चौराहों, भीडभाड़ वाले स्थानों पर पुलिस रही पूर्ण मुस्तैद ।
आज दिनांक 31-05-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पडने वाली बैंकों में अन्दर बाहर व एटीएम के आसपास संदिग्ध वाहन / व्यक्ति चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें जनपद के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पडने वाली बैंक, एटीएम, मुख्य चौराहों, बाजारों, भीडभाड वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग की जा रही है । बैंक के अन्दर आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को चैक किया गया साथ ही बैंक में आने जाने वाले आमजन के लिए बने आगन्तुक रजिस्टर को चैक किया गया एवं शाखा प्रभारी से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हुए बैंक अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । जनपद पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।