फिरोजाबाद। आपके महंगे वाहन चोरी होने के बाद कबाड़ गोदाम पर पहुंचते हैं। जहां पलक झपकते ही वाहनों के पुर्जे-पुर्जे अलग हो जाते हैं और फिर आप अपनी ही गाड़ी के सामान को नहीं पहचान पाते। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चार पहिया और दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस वाहन काटने वाले कबाड़ी की तलाश कर रही है।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि रविवार रात उत्तर और रामगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से जलेसर रोड स्थित पूजा रोड लाइंस के पास से देर रात मुठभेड़ में चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की दो ईको और बाइक बरामद की गई। चोरों में गिरोह का सरगना हिस्ट्रीशीटर शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम धर्मेंद्र सिंह निवासी मुनियाखेड़ा नारखी, प्रेम सिंह लालई खैरगढ़, शोएब निवासी आकाशवाणी रोड रामगढ़ और सदाकत निवासी छोटा लालपुर रसूलपुर बताया। इसमें हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र गिरोह का मुखिया है। धर्मेंद्र वाहनों की चोरी कर कबाड़ी की मदद से वाहनों को कटवा कर उनके पुर्जों को बेच देता है। चोरों की निशानदेही पर कुछ दिन पहले हाथरस कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई दो ईको और उत्तर क्षेत्र से चोरी बाइक बरामद की गई। एक तमंचा भी बरामद किया गया है। धर्मेंद्र पर 14 मुकदमे हैं। वाहनों को काटने वाले कबाड़ी की तलाश की जा रही है। सोमवार को सभी चोर जेल भेज दिए गए। वार्ता के समय सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे भी उपस्थित थे।