फिरोजाबाद। इन दिनों बिजली चोरी रोकने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कटिया डालकर बिजली का प्रयोग करने की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने कनैक्शन काट दिया। इससे गुस्साए लोगों ने लाइनमैनों की जमकर पिटाई कर दी।
रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला कोठी नवीगंज में सोमवार को बिजली फाल्ट ठीक करने पहुंचे रसूलपुर विद्युत सब स्टेशन के दो संविदा लाइनमैनों ने मकान में बिजली चोरी पकड़ ली। इससे गुस्साए लोगों ने दोनों लाइनमैनों से गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। घायलों का सरकारी ट्रामा सेंटर पर डाक्टरी परीक्षण कराया गया। लाइनमैन अजय कुमार ने बताया कि वह अपने साथी लाइनमैन हितेंद्र कुमार के साथ उपभोक्ता इस्लाम उर्फ लल्ला के घर कोठी नवीगंज फाल्ट ठीक करने गए थे। वहां बिजली खंभे से जुड़ी हुई अवैध कटिया केबिल को वह काट रहे थे। इसका विरोध करते हुए फरमान और उसके भाई सलमान, फैजल, राजा और कुछ अज्ञात लोग उनसे गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने बेल्ट और लात-घूंसों से दोनों की पिटाई कर दी। अजय के अनुसार, उसके गले में बेल्ट डाल कर जान से मारने की कोशिश की गई। दोनों लाइनमैनों को जान बचा कर भागना पड़ा। सूचना पर जेई डीके वर्मा व पुलिस ने दोनों घायलों का सरकारी ट्रामा सेंटर पर डाक्टरी परीक्षण कराया। घायल अजय ने आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में रसूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।