फिरोजाबाद। साढ़े सात साल पहले साइकिल से फैक्ट्री जाते मजदूर की रास्ते में गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा और अर्थदंड से दंडित किया है।
मामला लाइनपार थाना क्षेत्र से जुड़ा है। वादी यशवीर द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया था कि वह और उसके चाचा रामकिशन अपनी-अपनी साइकिल से 25 सितंबर 2014 को सुबह पौने नौ बजे फैक्ट्री में मजदूरी करने फिरोजाबाद जा रहे थे। ढोलपुरा के बंबे के पास पीछे से दो बाइकों पर राहुल, मुकेश और उसका भाई मुन्ना लाल व दीवारी लाल निवासीगण बासदेवपुर लाइनपार पहुंचे और यशवीर से सौ कदम आगे चल रहे रामकिशन को लात मार कर गिरा दिया। इसके बाद आरोपितों ने तमंचों से गोली मार कर रामकिशन की हत्या कर दी थी। वादी के अनुसार, हमलावरों ने उमेश उर्फ पप्पू और रविंद्र निवासीगण बासदेवपुर के साथ षडयंत्र कर घटना को अंजाम दिया था। एडीजीसी मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट दो यजुर्वेंद्र विक्रम सिंह की अदालत ने मुकेश और सगे भाई मुन्नालाल व दीवारीलाल को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 15-15 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।