शिकोहावाद। नगर के एटा रोड स्थित ग्रीन पार्क मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का एक राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन रविवार को प्रतापगढ़ मे आयोजन किया गया। जिसमे देश भर के वैश्य प्रतिनिधि शामिल हए। भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, पूर्व मंत्री बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता आदि गणमान्य लोग अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन में सभी अतिथियों ने अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के वैश्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर राजीव गुप्ता को निर्विरोध घोषित किया। इसकी घोषणा रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने की। राजीव गुप्ता के होटल ग्रीन पार्क एवं उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता सुबह से ही लगा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा समाज का अस्तित्व बनाए रखने को एकजुट रहना ही होगा। वह हर हाल में समाज की सुरक्षा के लिए तन, मन और धन से पीछे नहीं हटेंगे। अब कोई भी वैश्य समाज का शोषण करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। पूरा समाज एक था और रहेगा। स्वागत सम्मान के दौरान ब्लाक प्रमुख कमलेश राजपूत, राजकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अरुण गुप्ता, आस मोहम्मद, रविंद्र सिंह यादव, सचिन अग्रवाल , मुकेश नेताजी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार