फिरोजाबाद। सोमवार को इं. दुष्यंत कुमार उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड फिरोजाबाद ग्रामीण के रैपुरा विद्युत उपकेंद्र के हाईलाइन लॉस फीडर चनौरा के ग्राम सियावरी में विद्युत चोरी रोकने को मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। जिससे विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया।
विद्युत विभाग की टीम द्वारा प्रातः छह बजे से माॅर्निंग रेड अभियान चलाया गया। ग्राम सियावरी में सात लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। वहीं दो लोग संयोजित भार से अधिक भार प्रयोग करते पाएं। विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना आसफाबाद में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है। संयोजित भार से अधिक भार प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की संस्तुति कर दी गई है। टीम में इं. दीक्षा शर्मा सहायक अभियंता (मीटर) विद्युत परीक्षणशाला, इं. अजय कुमार कश्यप (अवर अभियंता), अनिल कुमार राठौर तकनीशियन, लाइनमैन शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार