वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी से मु0अ0सं0 292/22 धारा 392 भादवि में प्रकाश मे आये अभियुक्त मनीष पुत्र पप्पू उर्फ प्रमोद नि0 राम नगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद को दि0- 29.05.2022 को सीएनजी पैट्रोल पम्प के सामने जलेसर रोड़ थाना उत्तर फिरोजाबाद से मय 01 अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा मु0अ0सं0 377/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1-मनीष पुत्र पप्पू उर्फ प्रमोद नि0 राम नगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष–
1. मु0अ0सं0 392/22 धारा 392 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 377/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
बरामदगी –
1. एक अदद तमंचा 12 बोर
2. 03 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
सीएनजी पैट्रोल पम्प के सामने जलेसर रोड़ थाना उत्तर फिरोजाबाद से दिनांक 29.05.2022 को समय 09.05 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 उत्तम चौहान चौकी प्रभारी आगरा गेट, थाना उत्तर फिरोजाबाद
3. है0कां0प्रो0 जितेन्द्रपाल रजौरिया थाना उत्तर, फिरोजाबाद
4. का0 150 रवि कुमार थाना उत्तर, फिरोजाबाद