फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक कैंप कार्यालय नगला बरी पर जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें राजेश कुमार उर्फ राजू को जिला उपाध्यक्ष तथा फैंसी बाबू को जिला सचिव नियुक्त किया गया। जिला महासचिव महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उससे पटरियों पर लगे रेडी ठेले को भी हटाया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारी पहले इन लोगों के स्थान की व्यवस्था करें। उसके बाद ही अगर कोई अनैतिक रूप से ठेलेवाला ठेला लगाते हुए मिले तभी उन पर कार्रवाई की जाए। अनैतिक रूप से इन रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले ठेले वालों को परेशान नहीं किया जाए। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष प्रसाद माहेश्वरी, फैंसी बाबू, अभिनव माहेश्वरी, राजू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 202