फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में आयोजित की गई नृत्य, गिटार, डाॅडियाॅं एवं स्केटिंग कार्यशाला का समापन समारोह रविवार को फिरोजाबाद क्लब में किया जायेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये अनुुग्रह गोपाल अग्रवाल मीडिया प्रभारी ने बातया कि फिरोजाबाद क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नवीन सदस्यों का सम्मान एवं संस्था की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कराया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समिति के ब्रज प्रांत संरक्षक सदर विधायक मनीष असीजा, कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रज प्रातं संरक्षक देवीचरन अग्रवाल एवं ब्रजप्रांत संरक्षक शैलेष अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
About Author
Post Views: 192