फिरोजाबाद। नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक एक्सपोर्ट के गोदाम में गुरूवार की रात्रि के समय अचानक भयंकर आग लग गई। जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान एसडीएम सदर के साथ एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए।
बताते चलें थाना दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक्सपोर्ट का एनएन ग्लास के नाम से एक गोदाम है। जो कि दिलीप कुमार व उनके भाई का बताया गया। उसमें अचानक भयंकर आग लग गई। आग की उठती लपटे देख हर कोई घटनास्थल की तरफ रूख करता नजर आया। मौके पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी। वहीं एसडीएम सदर मनोज कुमार संग एसपी सिटी मुकेश चंन्र मिश्रा भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। आग बुझाने का क्रम निरंतर जारी था। इसके अलावा दो से तीन जेसीबी फैक्ट्री की दीवार गिराने में लगी थी, जिससे जल्द आग पर काबू पाया जा सके। आग लगने से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया एनएन ग्लास एक्सपोर्ट फैक्टरी है। जिसमें आग लग गई है। जिले की सभी फायर बिग्रेड गाडियां लगी हुई है। बगल में बांके बिहारी गेस्ट हाउस है। उनसे भी पानी की मदद ली गई।