आज शुक्रवार परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में तैनात सराहनीय कार्य करने वाले 03 अधिकारी / पुलिस कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।
आज दिनांक 27-05-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी ग्रहण कर परेड में उपस्थित थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, चौकी / हल्का प्रभारी, बीट आरक्षीगण एवं जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का टर्न आउट चैक करते हुए ड्रिल की कार्यवाही का निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा परेड में उपस्थित चौकी / हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को अपनी-अपनी बीट में घटित होंने वाली छोटी से छोटी घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए बीट लिखवाने, अनुशासन में रहने साथ ही अपनी बीट की अच्छी जानकारी व आमजन के साथ अच्छा व्यवहार रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले 03 अधिकारी / पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनका विवरण निम्नवत हैः-
1.क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभिषेक श्रीवास्तव– आपके द्वारा दिनांक 01-05-2022 को उत्तर मध्य रेलवे के सिगनल एण्ड टेलीकॉम , रेलव स्टेशन टूण्डला के केबल गोदाम में भयंकर आग लगने पर तत्काल फायर यूनिट टूण्डला एवं फायर यूनिट फिरोजाबाद से कुल 05 फायर टेण्डर की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझवाये जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ।
2.निरीक्षक श्री विजय कुमार ( थाना बसई मो0पुर)– आपके द्वारा दिनांक 09-05-2022 को थाना एका पर युवती से छेडछाड करने के सम्बंध में अभियुक्त ओमवीर निवासी भदाना थाना फिरोजाबाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जो थाना एका पुलिस द्वारा पेशी हेतु ले जाते समय नारखी क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था । पुलिस अभिरक्षा से छेडछाड का आरोपी भाग जाने की सूचना मिलने पर आपके द्वारा मय पुलिसबल के त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त ओमवीर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ।
3.का0 अमन धामा ( थाना फरिहा )- आपके द्वारा दिनांक 09-05-2022 को थाना एका पर युवती से छेडछाड करने के सम्बंध में अभियुक्त ओमवीर निवासी भदाना थाना फिरोजाबाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जो थाना एका पुलिस द्वारा पेशी हेतु ले जाते समय नारखी क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था । पुलिस अभिरक्षा से छेडछाड का आरोपी भाग जाने की सूचना मिलने पर आपके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त ओमवीर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया ।