टूंडला। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि तहसील इकाई द्वारा हाईवे रीजेंसी टूंडला में धूमधाम से मनाई गई।
पुण्य तिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर जी विशिष्ठ अतिथि एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अखलेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष उद्देश्य तिवारी ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया फिर संस्थापक बालेश्वर लाल जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया। मंडल अध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि बालेश्वर लाल जी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन पत्रकारों की समस्यायों के समाधान करने हेतु किया था जो संगठन आज विशाल वट वृक्ष के रुप मे पूरे प्रदेश में कार्यरत है। ज़िला अध्यक्ष उदेस्य तिवारी ने कहा कि संगठन से जुड़े पत्रकार साथी निर्भीक होकर अपना कार्य करें किसी भी समस्या के लिए संगठन हमेशा आपके साथ है। जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी साफ स्वच्छ छवि के है जो निष्पक्ष कार्य कर रहे हैं किसी भी सदस्य की गलत कार्यों में संलिप्तता नहीं है जो बहुत अच्छी बात है एसोसिएशन की शासन की तरफ से समय समय पर सराहनीय कार्य के लिए प्रशंशा की गई है। तहसील अध्यक्ष सोमेंद्र पोनियां ने सभी अतिथियों का सम्मान कर उनका आभार प्रकट किया इस अवसर पर संरक्षक शिव कुमार उपाध्याय, संरक्षक राजू उपाध्याय,महासचिव विमल किशोर बॉबी, पत्रकार राम राहुल, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा, कैलाश चन्द्र, संजीव शर्मा, अरविंद कुमार अन्नू,संतोष कुमार, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, मंडल सचिव जितेंद्र राजपूत, मंडल संगठन मंत्री क्षेत्रपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार झा,मंडल उपाध्यक्ष विनोद यादव, अध्यक्ष तहसील जसराना ससवीर सिंह, मनमोहन पाराशर, पंकज शर्मा आदि पदाधिकारी सम्मलित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh