फिरोजाबाद। भाजपा के जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने आत्मनिर्भर उप्र एवं अंत्योदय की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बधाई देते हुए कहा कि यह वित्तीय वर्ष 2022-2023 का यह बजट प्रदेश वासियों के लिए आत्मनिर्भरता एवं जन-जन के विकास का संकल्पित है। आज विधानसभा में प्रस्तुत हुआ बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं व भावनाओं के अनुरूप है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति को बनाया गया है। उप्र को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार कार्य कर रही है।