फिरोजाबाद। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक व उप्र व्यापार मंडल मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने आगरा पहुंचकर बच्ची शिवानी का सर्जरी का ऑपरेशन कराकर मानवता की मिशाल पेश की। राहुल इससे पहले भी कई लोगों की मदद कर चुके हैं। राहुल कुमार ने बताया कि शिवानी आनंद नगर नई आबादी ककरऊ की मूल निवासी है। इसके पिता राजकुमार चूड़ी की मजदूरी कर घर का भरण पोषण करते थे। बच्ची शिवानी 12 वर्ष की है। जो 13 अप्रैल को 11000 वॉल्टेज के हाईटेंशन तार लालऊ फीडर के पास ककरऊ में टूट गया था और इस बच्ची को ऊपर गिर गया था। जिससे यह 75प्रतिशत पूरी तरह जल चुकी है। जीवन मृत्यु के संघर्ष से जूझ रहीं थी। राहुल को कुछ दिन बाद घटना जैसे ही पता चला तो वह स्वयं पैरवी शुरू कर दी। आठ मई को थाना उत्तर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के विरुद्ध एफआईआर काफी परिश्रम के साथ दर्ज करा दी गई। उन्होंने बताया कि बच्ची की प्लास्टिक सर्जरी आवश्यक थी। एसएन मेडिकल कॉलेज में जाकर ऑपरेशन कराया। जिससे इस बच्ची की जान बच सके।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh