थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा 05 वर्ष पूर्व लापता बच्चे को सकुशल खोजकर उसके परिवारीजनों से मिलाया ।
बच्चे की माँ व दादा अपने बच्चे अतुल को 05 वर्ष बाद सकुशल पाकर नहीं रोक पाए खुशी के आँसू, पुलिस टीम को दिया धन्यवाद ।
लापता बच्चे के गम में करीब ढाई वर्ष पूर्व पिता हाकिम सिंह की हो गयी थी मृत्यु ।
संक्षिप्त विवरणः- एक बच्चा अतुल पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम चनारी थाना जसराना आज से 05 वर्ष पूर्व दिनांक 30-06-2017 को अपने ननिहाल ग्राम कठफोरी से लापता हो गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर बच्चे के मामा अवनीश कुमार बघेल पुत्र रविन्द्र बाबू निवासी कठफोरी थाना सिरसागंज द्वारा मु0अ0सं0 595/17 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया गया था । थाना सिरसागंज पुलिस टीम व परिवारीजनों द्वारा बच्चे की बहुत खोज की गयी थी लेकिन बच्चा नहीं मिला था । बच्चे के गम में उसके पिता हाकिम सिंह की मृत्यु करीब ढाई वर्ष पूर्व हो गयी थी । आज दिनांक 26-05-2022 को ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा बच्चे को ग्राम झाल थाना जसराना फिरोजाबाद से सकुशल बरामद किया गया जिसका पालन पोषण देवकी पत्नी रामबहादुर निवासी नगला झाल थाना जसराना द्वारा किया जा रहा था । श्रीमती देवकी से बच्चे के बारे में पूछा गया तो बताया कि करीब 05-06 वर्ष पूर्व एक बिहार की महिला ईंट थपाई करने के लिए भट्टे पर आई थी वहीं मुझे यह बच्चा देकर गयी थी । बच्चे के परिवारीजनों को बुलाकर बच्चे की पहचान करायी गयी जिसमें बच्चे की माँ यशोदा व दादा द्वारा बच्चे को पहचान लिया गया ।
बच्चे की बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री फतेहबहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अनुज कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. हे0कॉ0 287 अशोक कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4. आरक्षी 1003 पुष्पेन्द्र सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5. आरक्षी 37 दिलीप कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
6. महिला आरक्षी 735 नीतू सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
7. महिला आरक्षी 737 सावित्री देवी थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।