फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में कई स्थानों पर वाटर पार्क संचालित है। जहां मानको की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगना शुरू हो गया है। लोगों ने पेमेश्वर गेट स्थित एक वाटर पार्क पर कई आरोप लगाएं है। जिलाधिकारी से भी उक्त वाटर पार्क की जांच कराने की मांग की है।
बताते चले कि पेमेश्वर गेट के समीप जीके वाटर पार्क है। रामनगर स्थित एक स्कूल के बच्चो के अभिभावको ने आरोप लगाते कहा कि वह अभी तक का सबसे दूषित पानी वाला वाटर पार्क बन गया है। जो बच्चे कैंप में नहाने जाते है चाहे वह स्कूल कैंप हो या कोई प्राइवेट सोसाइटी का कैंप हो। उस वाटर पार्क में नहाने के बाद अधिकांश बच्चे बीमार होते है। उक्त वाटर पार्क में पानी इतना दूषित है कि लोगों को स्किन एलर्जी के साथ-साथ आंखों में भी परेशानी हो रही है। दरअसल कारण यह है कि वहां की व्यवस्थाएं बहुत खराब है। गंदे पानी समय से नहीं निकाला जाता है। साथ ही क्लोरीन की मात्रा पानी में कुछ ज्यादा ही मिला दी जाती है। सुबह से लेकर शाम तक तपती धूप और गर्मी के चलते एक ही दिन में लगभग हजारों बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष-महिलाएं यहां पर नहाने आते हैं। लेकिन उनको यह नहीं पता कि इस वाटर पार्क में नहाने के बाद इतनी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। आंखों में दिक्कत, त्वचा संबंधी खुजली आदि हो रही है। इस बारे वाटर पार्क के संचालक से बात करने की कोशिश की तो वह पल्ला झाड़ गए। अभिभावको ने जिलाधिकारी से उक्त वाटर पार्क की जांच कराने की मांग की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh