फिरोजाबाद। पुलिस ने तमंचा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी और लूट के तीन मोबाइल, बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं। यह गिरोह रात्रि के समय में अकसर लूट की वारदात को अंजाम देता था।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को अपने कार्यालय पर बताया कि पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े अभय प्रताप उर्फ गुड्डन निवासी शिव कालोनी जलेसर रोड उत्तर, आकाश उर्फ जग्गा सत्यनगर बगीची उत्तर और राजकुमार कुशवाहा श्रीराम कालोनी उत्तर को नगला पानसहाय स्थित गैस एजेंसी के पास से पकड़ा। तलाशी में उनके पास से चोरी व लूट के तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई। मोबाइल और बाइक मंडी समिति के पास समेत अलग-अलग स्थानों से राहगीरों से लूटी गई थीं। तीनों घटनाओं का मुकदमा उत्तर थाने में दर्ज कराया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि लुटेरे सुनसान जगहों पर असलहा दिखा कर राहगीरों से मोबाइल आदि लूट कर सस्ती कीमत पर बेच देते थे। इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद काफी हद तक लूट की घटनाओं में कमी आएगी। लोग अपराध मुक्त वातावरण में जी सकेंगे। वार्ता के समय सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर उत्तर संजीव कुमार दुबे भी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh