आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा जिला प्रभारी आदरणीय महासचिव श्री अनिल यादव जी एवं सचिव प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय दबरई पर आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिलाधिकारी/आपूर्ति अधिकारी द्वारा राशन कार्ड वापस करने एवं गरीबों को दिए गए राशन की रिकवरी को लेकर लगातार आदेश जारी कर रहे हैं उनका यह आदेश खाद्य सुरक्षा कानून के खिलाफ है जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने एवं केंद्र सरकार ने अच्छे दिनों का वादा किया था और कहा था कि गरीबों को मुफ्त राशन देंगे जो कि उन्होंने चुनाव होने तक दिया उसके बाद योगी सरकार लगातार गरीबों का उपहास एवं अपमान कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है कांग्रेस पार्टी द्वारा इस तुगलकी फरमान के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को यह चेतावनी देती है कि अगर उन्होंने गरीबों का उत्पीड़न बंद नहीं किया कांग्रेस पार्टी एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता मनोज पटेल, जिला उपाध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह यादव, महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, जिला उपाध्यक्ष विपिन दारिया, कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा पाल, प्रत्याशी श्रीमती शशि शर्मा, एडवोकेट धर्म सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष राम शंकर राजोरिया, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, जिला महासचिव चंद्रकांत यादव, जिला सचिव जगदीश बाल्मीकि, संजय यादव, विजय चतुर्वेदी, एससी एसटी जिला अध्यक्ष संत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh