वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में विभिन्न अभियोगों में वाँछित/ वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र जारी होने के उपरान्त विभिन्न थानों द्वारा अभियान चलाकर भिन्न-2 अभियोगों में वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों को समय से मा0न्यायलय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

1. एक वारन्टी अभियुक्त अंशुल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी 2/264 मोहल्ला लोहिया नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद संम्बन्धित वाद सं0 2457/11 धारा 332/353/504 भादवि को उ0नि0 श्री संजय प्रताप सिंह मय हमराह का0 368 जयदेव सिंह थाना उत्तर के साथ दि0- 25.05.2022 समय 05.10 बजे मुखबिर खास की सूचना पर मसकन पर दबिश देकर हिरासत पुलिस लिया गया ।

2. तीन नफर वारन्टी अभियुक्तगण 1-बाबा उर्फ जयप्रकाश पुत्र अन्तराम निवासी लाइन के पास यादव नगर थाना उत्तर, 2-विजय सिंह पुत्र राम सिंह, 3-अमर सिंह पुत्र रामसिंह निवासीगण मथुरा नगर हाल निवासी कश्यप नगर सत्यनगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद को सम्बन्धित वाद सं0 6227/12 अ0सं0 181/94 धारा 354 भादवि बनाम जगदीश प्रसाद आदि को उ0नि0 श्री उत्तम चौहान मय हमराह का0 150 रवि कुमार व ड्यूटीरत चेतक-6 कर्म0गण हे0का0 838 अरविन्द कुमार, का0 894 सत्यदेव के साथ दि0- 25.05.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मसकन पर दबिश देकर हिरासत पुलिस लिया गया ।

3. एक वारण्टी अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र धूरी सिंह निवासी मौ0 खेडा थाना शिकोहावाद सम्बन्धित एसएसटी न0 2325/17 व मु0अ0स0 145/17 धारा 138 विधुत अधि0 को उ0नि0 उ0नि0 श्री अमित कुमार त्यागी व का. 920 संदीप कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. अंशुल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता नि0 2/264 मोहल्ला लोहिया नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. बाबा उर्फ जयप्रकाश पुत्र अन्तराम निवासी लाइन के पास यादव नगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. विजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी मथुरा नगर हाल कश्यप नगर सत्यनगर थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. अमर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी मथुरा नगर हाल कश्यप नगर सत्यनगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. राजेन्द्र सिंह पुत्र धूरी सिंह निवासी मौ0 खेड़ा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh