फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में भगवान परशुराम शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिसमें दर्जनों झांकियों के अलावा बैंडबाजे मधुर ध्वनि आकर्षण का केंद्र रहेगी।
भगवान महर्षि परशुराम शोभायात्रा समिति अध्यक्ष सौरभ लहरी व संयोजक पंकज दुबे एड. ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 12 जून को सांय चार बजे से पुराना रसूलपुर स्थित श्रीशिव बजरंग वाटिका से भगवान परशुराम की शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो कि नालबंदान, राधाकृष्ण मंदिर, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, सेंट्रल चैराहा, जलेसर रोड, शिवाजी मार्ग, बड़ा डाकखाना, कोटला रोड, एसआरके डिग्री कॉलेज होते हुए रामलीला स्थित परशुराम शिविर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में एक दर्जन से ज्यादा भगवान स्वरूपों की सुंदर झाकियां, बैंडबाजों की मधुर धुन, काली-अखाड़ा, तोरणद्वार, नगर निगम द्वारा साज-सज्जा व प्रकाश व्यवस्था का प्रबंध होगा।
उन्होंने बताया कि समिति में उपाध्यक्ष चेतन दीक्षित, श्याम मोहन भारद्वाज, शोभित भारद्वाज, लवी तिवारी, रंजीत दुबे, संकल्प शर्मा, विशाल दीक्षित, तरूण उपाध्याय, महामंत्री संजय गर्ग, अंशुल उपाध्याय, मोहित शर्मा, मंत्री मोनू तैनगुरिया, कृष्णकांत शर्मा, अमित उपाध्याय, हिमांशु वशिष्ठ, धीरेंद्र शर्मा, रोहित कटारा, शानू पचैरी, तरूण अरेले, अंकित तैलंग, कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष मोहित लहरी, मीडिया प्रभारी निकुंज शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा को बनाया गया है। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य की भी घोषणा की गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh