फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे जनपद के सभी उद्योग बंधुओं के साथ जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्यमियांें की एक-एक कर सभी समस्याओं को सुुना और गम्भीरतापूर्वक से उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियंे।
उद्योग बंधु की पिछली बैठक में औद्योगिक क्षेत्र व आवासीय काॅलोनी जलेसर रोड में पेयजल की कोई व्यवस्था नही होने के मुददे पर जिलाधिकारी ने यूपीएसआईडीसी के रिजनल मैनेजर से प्रगति के बारें में जाना। जिसमंे उन्होेने बताया कि आवासीय औद्योगिक क्षेत्र में पानी की सप्लाई की व्यवस्था आगामी 15 दिन में करा दी जाएगी। वहीं हाई मास्क लाइट पोल से उतारकर अभी तक पोल के टाॅप पर पुनः स्थापित न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक्सईएन ग्रामीण विद्युत, आरएम, उपायुक्त उद्योग व इण्डस्ट्रीयल एसोशिएसन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के साथ एक कमेटी गठित कर मौके पर जाकर हाई मास्क लाइट सहित सभी 224 लाइटें जलते हुए की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ककरऊ कोठी से मेडिकल काॅलेज तक जिलाधिकारी के क्रिटिकल फण्ड से लगाई गई 60 स्ट्रीट लाइट ठीक से न जलने की उद्योग बंधुओं की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि वह आज रात्रि में 60 की 60 लाइट जलतें हुए का वीडीयो उपलब्ध कराऐं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के उद्योग बन्धुओें की सभी औद्योगिक एसोशिएसन के अध्यक्षों सहित इण्डस्ट्रीयल मालिकों से आग्रह किया है कि वह जनपद के निराश्रित गौवंशों के लिए प्रत्येक इण्डस्ट्रीयल 100 कुंटल भूसा दान करें। इस प्रकार से जनपद में 100 बडी इण्डस्ट्रीयल इकाइयों से 10,000 कुंटल भूसा दान कराने का लक्ष्य देते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि वह औद्योगिक इकाइयों से भूसा अथवा भूसा की कीमत की धनराशि का सहयोग कराऐं। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अम्बरेश पाण्डे, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा विनोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, लीड बैंक मैनेजर प्रदोष पुण्डीर समस्त उद्योग बन्धु सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।