फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर शाखा द्वारा मायर पब्लिक स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय नृत्य कार्याशाला का समापन, संस्था की नवीन कार्यकारिण का अधिष्ठापन समारोह एवं नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का सम्मान समारोह 29 मई को सायं पांच फिरोजाबाद क्लब में किया जायेगा। कार्यक्रम में नृत्य कार्यशाला में शामिल होने वाले बच्चे डाडियां, गिटार, नृत्य एवं स्केटिंग की कला का प्रदर्शन करेंगे। समस्य प्रतिभागी बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के ब्रजप्रांत संरक्षक शैलेष अग्रवाल, अध्यक्षता उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया, मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक मित्तल चंचल होंगे।
About Author
Post Views: 446