वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वारंटी / वाँछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत फिरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा भिन्न-2 अभियोगों में वांछित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

1. थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर 02 अभियुक्तों 1.शीलेश कुमार उर्फ पिन्की पुत्र अमृतलाल निवासी भूडा भरथरा शिकोहावाद सम्बन्धित केस न0 19150/21 धारा 323,324 भादवि व 2- नरेन्द्र कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी भूडा भरथरा शिकोहावाद सम्बन्धित केस न0 19150/21 धारा 323,324 भादवि में गिरफ्तार किया गया है ।

2. थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा परिवाद 147/17 धारा 323/504/506भादवि व 3(1)द व ध एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त भीम सेन पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम आलमपुर कनैटा थाना बसई मौहम्मदपुर को गिरफ्तार किया गया है ।

3. थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा एक वारण्टी उमेश चन्द्र पुत्र श्री वीरेश्वर निवासी टीकरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को सम्बन्धित एसएसटी नं0 4441/16 अ0सं0 208/15 धारा 138 ई0 एक्ट में गिरफ्तार किया गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh