◼️♦️ एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा IMS (Investigation Monitoring System) के जरिये की जा रही लम्बित विवेचनाओं की मॉनिटरिंग ।
◼️♦️ विवेचना निस्तारण में थाना लाइनपार द्वारा 79% लक्ष्य प्राप्ति के साथ प्रथम, थाना मक्खनपुर द्वारा 77 % लक्ष्य प्राप्ति के साथ द्वितीय व थाना रसूलपुर एवं रामगढ द्वारा संयुक्त रुप से 73% लक्ष्य प्राप्ति के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 11-04-2022 से लम्बित विवेचनाओं के समयबद्द एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत थानों पर लम्बित विवेचनाओं के 20 प्रतिशत विवचनाओं का निस्तारण करना अनिवार्य है । जिसके अनुपालन में समस्त थानों के विवचकों द्वारा अब तक कुल 1428 विवेचनाओं का निस्तारण किया जा चुका है । अभियान की समीक्षा प्रतिदिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा स्वंय की जा रही है । विवेचना निस्तारण में थाना शिकोहाबाद द्वारा 162 विवेचना, थाना जसराना द्वारा 84, थाना टूण्डला द्वारा 79, थाना सिरसागंज द्वारा 136, थाना नगला खगंर द्वारा 27, थाना उत्तर द्वारा 161, थाना नसीरपुर द्वारा 45, थाना नगला सिंघी द्वारा 07, थाना रसूलपुर द्वारा 95, थाना दक्षिण द्वारा 109, थाना एका द्वारा 70, थाना खैरगढ द्वारा 26, थाना मटसेना द्वारा 41, थाना लाइनपार द्वारा 61, थाना पचोखरा द्वारा 37, थाना मक्खनपुर द्वारा 57, थाना नारखी द्वारा 112, थाना फरिहा द्वारा 31, थाना बसईमौ0पुर द्वारा 34, महिला थाना द्वारा 08 एवं थाना रामगढ द्वारा 94 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया है । जनपद में यह अभियान लगातार जारी है ।