एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन पाताल के क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मोबाईल चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को चोरी के 02 मोबाईल व 02 अवैध असलाह मय कारतूस बरामद सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के लिए चलाये जा रहे अभियान आपरेशन पाताल के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.05.2022 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त व चैकिंग में मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तो की धरपकड के अभियान में आवास विकास तिराहा से लगभग 35 मीटर पहले मन्दिर की तरफ जाने वाला रास्ता थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से 03 नफर अभियुक्त 1. विवेक पुत्र राजेश निवासी भदेशरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 2. सचिन पुत्र ओमशरन निवासी ग्राम चितावली थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद 3. मोहित पुत्र रामनरेश निवासी गोंदई थाना करहल जिला मैनपुरी को मय चोरी के दो मोबाईल सहित किया गिरफ्तार । जिनके कब्जे से अवैध असलाह 02 अदद तंमचे 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 336/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि बनाम विवेक आदि 03 नफर उपरोक्त व मु0अ0सं0 337/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विवेक उपरोक्त व मु0अ0सं0 338/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहित उपरोक्त तथा मु0अ0स0 334/22 धारा 382 भादवि में मोबाईल बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बढोत्तरी की गयी । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. विवेक पुत्र राजेश निवासी भदेशरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
2. सचिन पुत्र ओमशरन निवासी ग्राम चितावली थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. मोहित पुत्र रामनरेश निवासी गोंदई थाना करहल जिला मैनपुरी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. विवेक पुत्र राजेश निवासी भदेशरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद-
मु0अ0सं0 336/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
मु0अ0स0 334/22 धारा 382/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
मु0अ0सं0 337/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. सचिन पुत्र ओमशरन निवासी ग्राम चितावली थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद-
मु0अ0सं0 336/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
मु0अ0स0 334/22 धारा 382/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मोहित पुत्र रामनरेश निवासी गोंदई थाना करहल जिला मैनपुरी-
मु0अ0सं0 336/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
मु0अ0स0 334/22 धारा 382/411 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
मु0अ0सं0 338/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी विवरणः-
1. 02 अदद तंमचे 315 बोर ।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
3. एक अदद मोबाइल चोरी का Samsung मोबाइल रंग काला ।
4. एक अदद मोबाइल चोरी का मोटोरोला रंग नीला ।
5. एक अदद मो0सा0 पल्सर नम्बर UP83 M 6040 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट (सीज)।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री नितिन कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद।
4.मुख्यआरक्षी 722 अजीत कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5.आरक्षी 455 अखिलेश कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
6.आरक्षी 34 हरीशचन्द्र थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
7.आरक्षी 758 सुमित राजपूत थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
8.होगा. 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh