फिरोजाबाद। दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसमें दाऊ दयाल कॉलेज व अन्य विद्यालयों की छात्राये बढ-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
समर कैंप में पहले दिन करीब 105 छात्राओ ने पंजीकरण कराया। छात्राओ तथा अभिभावको द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी के निर्देशन में प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जाएगा। समर कैंप के शुभारंभ के बाद सबसे पहले जुम्बा क्लास हुई। जिसमें बच्चों को योगा, शारीरिक व्यायाम आदि कराया गया। तत्पश्चात स्टोरी टैलिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, प्रोपर डाइट एण्ड हाईजीन, मेहंदी की क्लास हुई। लंच ब्रेक में छात्राओ को कॉलेज के द्वारा रिफ्रेशमेंट भी दिया गया। छात्राओ को वेस्ट मेटेरियल द्वारा उपयोगी वस्तुए बनाना सिखाया गया। जिसे सभी ने उत्साह के साथ सीखा। शिक्षिकाओ द्वारा बच्चों को डांस भी सिखाया गया। उनके मनोरंजन के लिये कार्टून फिल्म भी दिखायी गयी।
इस दौरान अभिभावक भी छोटे बच्चो के साथ आए थे। वह भी कॉलेज द्वारा प्रथम बार प्रारंभ किए गए समर कैंप से काफी खुश थे। समर कैंप के सफल संचालन को कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज एवं प्रबंधक मयंक शर्मा ने शुभकामनाएं दी। इस दौरान एजूगर्ल्स कॉर्डीनेटर रोजी फहीम, शिक्षिकाएं मुस्कान गुप्ता, दिव्या पचैरी, आयुषी पुण्डीर, श्रुति वर्मा, नेहा वार्ष्णेय, दीक्षा शर्मा, साक्षी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh