फिरोजाबाद। थाना लाइनपार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति एक्सपायर हुई नमकीन को गांव में दुकानदारों को सप्लाई कर रहा था। सोमवार को पुलिस ने छापामार कर ई-रिक्शा को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस ने इसकी सूचना खाद्य एवं औषध प्रशासन को दी।
अभिहीत अधिकारी डा. सुधीर सिंह ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह को मौके पर भेजा। टीम ने जांच की तो पता चला कि पांच-पांच रूपये के पैकेट में चुर्री एवं अन्य उत्पाद थे। इसमें से कुछ जनवरी और फरवरी 2022 में ही एक्सपायर हो गई थी। अधिकारियांें ने मौके पर पैकेट गिने तो कुल 1900 पैकेट में 38 किलो कुरकुरे नमकीन थी। पैकेट को खुलवाकर बाहर निकाला और नष्ट करा दिया। इसके साथ सैंपल भी लिया है। साथ ही दुकानदार सतेन्द्र को सख्त हिदायत दी है।
About Author
Post Views: 208