फिरोजाबाद। पी.डी जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित शिल्पग्राम मेले में स्व. राजेंद्र कुमार वैद्य की 21 वी पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे कई राष्ट्रीय कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से सभी श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. महेश चैधरी व अशोक यादव द्वारा फीता काटकर एवं भगवान गणेश के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कवि यशपाल यस, सुबोध सुलभ, डाक्टर पीयूष शर्मा, पंकज टुटपड़े, सरोज शौदमनी, प्रवीण कुमार पांडेय प्रज्ञार्थ, डॉक्टर निधि गुप्ता आदि कवियों ने अपनी रचनाऐं पढ़ी। कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्ण कुमार कनक द्वारा किया गया। इस दौरान मेला आयोजक सुनील वशिष्ठ, उमाकांत पचैरी एडवोकेट, पंकज भदौरिया, प्रशांत वशिष्ठ, महावीर शर्मा, गुलाब सिंह, कौशल किशोर उपाध्याय, विद्याराम, पवन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।