फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की एक बैठक शीतल खाॅ रोड पर आयोजित हुई। जिसमें शीतल खा बाजार समिति का गठन किया गया।
उ.प्र. व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री रितेश अग्रवाल की मौजूदगी में 60 फुटा शीतल खा रोड बाजार समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शीतल खां बाजार समिति का अध्यक्ष जमील अहमद एवं महामंत्री राजीव जैन बंटू चुना गया। जिला महामंत्री महेंद्र कुशवाहा ने कहा खाद्य सामग्री से संबंधित सभी व्यापारी भाई अपना खाद्य विभाग में रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। बहुत जल्द ही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर सभी बाजार समितियों की सहमति से कैंप लगाए जाएंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने की। बैठक में मोहम्मद रहबर, रिंकू भाई, दिलनवाज, अतिवीर जैन, नौशाद अली, जहीर खान आदि व्यापारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 181