फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर द्वारा सामेबार को नगर निगम स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में महापौर द्वारा नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा व महाप्रबंधक (जल) एवं अन्य अधिकारियों को नगर के सभी वार्डों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के दिशा निर्देश दिये।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सभी ट्यूबैल आॅपरेटर को अपने स्तर से दिशा निर्देश निर्गत करें कि वह समय से अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। यदि किसी ट्यूबैल आॅपरेटर के विरूद्ध पेयजल की आपूर्ति में लापरवाही बरतने की शिकायत प्राप्त हो तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। महापौर द्वारा सभी अधिकारियों से समरसेविल स्थापित की जाये तथा खराब नलकूपों का रिबोर कराने के लिये निर्देशित किया। साथ ही अभियान चलाकर मौहल्ले में लीकेज पाइप लाइन के लीकेज तत्काल बंद कराये जाने एवं खुले नलों को बंद कराये जाने के निर्देश दये। इस दौरान तारकेश्वर पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता (जल), पार्षद सोबरन सिंह, विनोद राठौर, राकेश, फूलमाला राठौर, पूनम शर्मा, विद्याराम शंखवार, हेत सिंह शंखवार उपस्थित रहे।