वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.05.2022 को एटा रोड के पास से 02 नफर अभियुक्तगण 1. आकाश उर्फ जौनी पाठक व 2. सलमान अल्वी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से नाजायज 08 किलो ग्राम गांजा व एक अदद मो0सा0 होण्डा शाइन नम्बर UP 83 AL 9656, चैसिस न0 ME4JC732MGT033178, इंजन न0 JC73ET0083284 रंग काला बरामद कर थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 279/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम आकाश उर्फ जौनी पाठक उपरोक्त व मु0अ0सं0 280/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम सलमान अल्वी उपरोक्त पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. आकाश उर्फ जौनी पाठक पुत्र गिरीश पाठक मूलनिवासी देवखेडा रोड पचोखरा थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी शिवनगर बल्देव रोड कस्बा व थाना टूण्डला जनपद फिरोजदाबाद ।
2. सलमान अल्वी पुत्र मजीद अल्वी निवासी टूण्डली मस्जिद के पास टूण्डली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः-
1.अ0सं0 279/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.अ0सं0 280/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण:-
1. अभि0 आकाश उर्फ जौनी पाठक के कब्जे से -04 किलाग्राम नाजायज गांजा ।
2. अभि0 सलमान अल्वी के कब्जे से -04 किलोग्राम नाजायज गांजा ।
3. एक अदद मो0सा0 होण्डा साइन नम्बर UP83AL9656, चैसिस न0 ME4JC732MGT033178, इंजन न0 JC73ET0083284 रंग काला ।
4. जामा तलाशी 02 मोबाईल फोन कीपैड रंग काला अलट्रैक्स न0 9557608212 व 40 रूपये ।
5. जामा तलाशी 01 मोबाईल फोन वीवो आसमानी कलर न0 6398616692 व 300 रूपये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.वरि0उ0नि0 श्री छत्रपाल सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री कृपाल सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4.है0का0 654 माधव सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5.का0 1190 विशाल वावू थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
6.चालक का0 धर्मेन्द्र सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।