फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी और नगला हैंडल की तीन छात्राएं शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब लापता हो गईं। जब परिजनों ने छात्राओं को घर में नहीं पाया तो उनकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाशने के बाद भी जब तीनों छात्राओं में से किसी का पता नहीं चला तो थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। एक साथ तीन छात्राओं के लापता होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक सहित पूरा थाने का फोर्स छात्राओं की तलाश में परिजनों के साथ जुट गया। देर रात तीनों बच्चियों को बरामद कर लिया गया।
रेलवे कॉलोनी निवासी हिमांशी (13) पुत्री सियाराम और उसकी सहेली प्रगति (12) पुत्री सुनील और नगला हैंडल निवासी गुनगुन (13) पुत्री ब्रजवीर तीनों कक्षा 7 की छात्राएं हैं। तीनों छात्रायें अलग-अलग विद्यालय में पढ़ती हैं। शनिवार शाम पांच बजे तीनों छात्राएं एक साथ रेलवे कॉलोनी में खेल रही थीं। परिजनों के अनुसार खेलते-खेलते शाम साढ़े पांच और छः बजे के बीच में छात्राएं लापता हो गईं। जब अंधेरा होने पर छात्राएं घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। दूसरी छात्रा के घर पर जाकर परिजनों ने उनके बारे में जानकारी की, लेकिन तीनों ही छात्राओं के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हुई। इसके बाद तीनों छात्राओं के परिजन एकत्रित हुए और आसपास के एरिया में काफी छानबीन की, जब छात्राओं का कहीं कोई सुराग नहीं लगा, तब सभी लोग एकत्रित होकर रात्रि 9ः30 बजे के करीब थाना पहुंचे और घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर बातचीत की। आठ थानों की टीम, सर्विलांस, एसओजी टीम और जीआरपी किशोरियों की तलाश में लग गई। सोशल मीडिया पर भी फोटो भेजकर उनकी तलाश की जाने लगी। रात 12 बजे के करीब आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चियों को चाइल्ड लाइन भेजा गया है। मजिस्ट्रेट के बयान लेने के बाद तीनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh