दूसरी ओर परिवार परामर्श केन्द्र ने फिर लौटाईं 06 परिवारों की खुशियाँ । सभी परिवारों को खुशी-खुशी किया विदा । समस्त परिवारों द्वारा आपस में मिल पुलिस को दिया धन्यवाद ।
श्रीमती सोभना पुत्री मोहकम सिंह एवं शिव कुमार पुत्र फोरन सिंह पति पत्नी में काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसमें महिला थाना प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह की सूझबूझ से दोनों परिवारों को बुलाकर आपसी सुलहनामा कराते हुए दोनों परिवारों को खुशी-खुशी थाने से रूखसत किया गया । दोनों परिवारों द्वारा महिला थाना प्रभारी के व्यवहार एवं सुहलनामा की तारीफ करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
वहीं दूसरी ओर परिवार परामर्श केन्द्र दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा 06 परिवारों 1- जूली व हरेन्द, 2-बीटू राठोर व लक्ष्मी 3-देवकी व मानसिंह 4- रेशमा व खुशीराम 5-कल्पना व सचिन 6- रेशमा व बसीम आदि का सुलहनामा करा लौटाई गयीं उनकी खुशियाँ । जनपद पुलिस शान्ति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था के लिए है कटिबद्ध